Monday, October 7, 2013




यही था उसका दोष
वो नारी थी
अहिल्या ....

छली गई ...नर से ,
शापित हुई ..नर से ,
उद्धार हुआ ...नर से ....

अंततः नारी
मादा
होकर मर जाती है

नर
बहुरूप में
आदि से अनादि तक
जीवित हैं....!!!

प्रवेश सोनी

Saturday, October 5, 2013

कारा
========

दाना है ,
पानी है ,
सलाखे ....!
पिंजरा .......!!
कारा ..........?

नहीं नहीं नीड़ ,
नहीं नहीं कारा ....

नहीं नीड़ ,
नहीं कारा....

नीड़ ,
कारा...

नीड़ ,
हां नीड़
फडफडाहट में पर ही जख्मी हुए ...
अन्तंत उसने समझौतो की थपकियों
से मन को सुला दिया .......!!!

प्रवेश सोनी