Saturday, May 5, 2012

आँसुओ की इबारत
रंग बदल लेती है ,
अनुभूतियो के ताप मै

कोरे निश्चल प्रेम में
निर्मल मन कर जाते आँसू..
प्रिय के आघात
सहर्ष सह जाते ..
गंगा –जम सम पावन हो जाती आँखे

उम्मीद का सूरज ,
जगमगाता अपने आसमां पे
तब उत्सव भी मना लेते आँसू ...

सूखे पत्ते वाली
उदास ऋूतुए,
बंजर कर देती आँखों को ..
सफ़ेद सूखी जमीं पर
सपनो की फसल कहा उग पाती ,
घुटते अंदर ही अंदर ,
लावा बन जाते आँसू

बनी रहे ,
इसलिए सिमटना चाहती
समझ के आँचल में ,
यह बदलती इबारत ....!

नहीं चाहती
अहम और जिद्द के
उथले समंदर में समाना ...!!!



प्रवेश सोनी 

2 comments:





  1. आदरणीया प्रवेश सोनी जी
    नमस्कार !

    उम्मीद का सूरज
    जगमगाता आसमां पे
    तब उत्सव भी मना लेते आंसू …


    वाऽऽह… ! बहुत सुंदर !

    हार्दिक शुभकामनाओं - मंगलकामनाओं सहित…
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद राजेन्द्र स्वर्णकार जी

      Delete